Sunday, October 5, 2014

self retrospection :)

मत बहाना आंसू मेरे कब्र पर ,
मेरी दास्तान कुछ और थी ,
दो बूंद मोती के अगर गिर भी जायें ,
तो इतना याद रखना कि ज़िंदादिल हम भी थे |

सोच

कभी सोचा है कि सोचने में क्या मज़ा है?
फुलझड़ी की बिखरती चिंगारियों सी ये सोच,
जिसकी हठी जटिलता पर यूं रोये ,
कि अपनी ख़ुदी में ख़ुद को खो गये |

और थम सा जाता मैं....

समंदर की लहरों की तरह कभी उठता
तो कभी गिरता ,
सदैव आगे बढ़ता रहता ,
फिर किनारों से सिमटता हुआ समंदर , मुझे कुछ आभास कराता
और थम सा जाता मैं ।

खुली अलमारियों के बंद दराजों में कुछ छुपा  है
जैसे खुले मन के बंद गले में कुछ छुपा  है ,
किस तत्त्व में ढला है समाज?
इस असमंजस में खुद को पाता ,
और थम सा जाता मैं ।

शहरों में क्रौंधती रात की रोशनी,
मानो दिन के उजाले को नीचा दिखाती ये रोशनी ,
इस चीख-चिल्लाहट में मूक अचिन्तित चला जा रहा मैं ,
कुछ पैसों की खन-खन् होती , फिर बाएं कंधे पर एक बुढ़िया का हाथ देखता
और थम सा जाता मैं ।

मेरे कमरे में अक्सर दो कबूतर आया करते हैं ,
कुछ टहनियां उठा लाते हैं, शायद एक घोसला बनाना चाहते हैं ,
मैं एक-एक कर टहनियां बाहर फेंक दिया करता हूँ ,
शायद कमरा साफ़ रखना चाहता हूँ ,
वे टहनियां फिर उठा  लाते , और थम सा जाता मैं ।

यथार्थ ही , दंग सा मैं, क्रोधित, असमंजस में बैठा शब्दों को टटोलता ,
कुछ यूँ , की अर्थ स्पष्ट रहे,
फिर उन्ही की गहराईओं में लड़खड़ाता और संभालता सा ,
प्रकृति का दायरा समझ पाता ,
और थम सा जाता मैं ।

अब तो शब्द भी साथ नहीं देते ,
शायद इस बात की पीड़ा शब्दों को भी है ,
शायद इसीलिए न वे दीखते हैं और न कुछ कहते हैं,
मैं फिर भी ढूंढता उन्हें , और कहीं नशे की आड़ में ही वे मिल जाते
तो थम जाता मैं । 

I 'haze' you

In the sweet aroma of your solitude,
you'll find a haze, that engulfs my floundering spirit,
I'll be my naked self, loving and cursing,
jarring but rhythmic.

will you delude yourself of reality?
like the morning due, will you settle down shining
on that three and a half legged couch?
your starry eyes spectacled by a layer of kajal,
will you let them wander like a hippie trying to find a quick fix?
unlike raindrops and chocolates, you'll find me well even when you think you've had enough
and you might see me spinning, trying to dispel the haze
to reach to you, to guide you and to surround you,
like honeybees surround the crimson petals.

but this silent abomination, escapes me now.
and now, you are fading as I am fading
how much longer, before you find the haze settled
and I, gone
don't you know me, don't you know me by now?

Sunday, June 10, 2012

कदमो-निशां खामोश हैं....

कहाँ से चले थे, किधर जा रहे हैं..
किस बात का रोष है,
जो खो गया क्या वही कल का  जोश है?
क्यों सो गयी है सोच?
क्यों पुत गयी है अमावस की कालिख इस पर ?
सूखी रेत को कीचड़ का ढेर समझते थे
आज कदमो-निशां खामोश हैं....

Sunday, June 3, 2012

where art thou..my wandering words?


how i burn and how i earn,
in poetic realms.
oh words! i look for you in my abraded dreams,
for you it is I speak in this hour...

my mind soars o'er landless oceans,
though sunken with agoraphobic delusions.
how have you forsaken me?
for all I know is; my pen's drunken levity

how angry are you? and why is this wish,
you thrust upon me,that hurts you and dares you...
let me rest on your trembling shoulders oh words!
for you have raided my frivolity

how my monologue strays with your emptiness,
and how i sulk in this wordless mire,
under me and over me lies your dreamy sonnet,
but with me, just a decadent soliloquy..

come to me oh words!, for the moon has all but set
the sun will bring new sorrows,
as I'll sleep through its mundane obscurity
waiting for another night, that of a soldier's delight,
and of a poet's might......

Wednesday, May 30, 2012

फ़िक्र छोड़ बस चढ़ जाता मैं...

कम्पन करती श्वास मेरी,
जब टकराती आइने से,
"हिमगिरी बुलाये तुझको "-धुंधली मेरी प्रतिमा कहती ,
बढ़ जा इक मनमाने से |

मिल जाते कुछ राहगीर इस पथ पर ,
कुछ जाने कुछ अनजाने से,
कूकती कोयल भी कह जाती ,
चल पड़े परवाने लेकर हथेली पर अफसाने से |

गिरि के दृष्य को देख ठिठक जाता मैं ,
समय भी तो सो जाता इसके आने से,
पर इस चंचल मन को कौन सुलाता,
उस चोटी के पैमाने को पा जाने से |

वह चोटी अब बुलाती मुझको,
शीत पवन के गाने से,
फ़िक्र छोड़ बस चढ़ जाता मैं,
अंत विहीन हो जाने से |